नई दिल्ली, AYT News | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर जायेंगे इस दौरान भारतीय गृह मंत्री अमित शाह भारत- चीन बॉर्डर पर तैनात आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात कर उनके लिए विशेष प्रकार की सुख सुविधाएं भी प्रदान करवाई जायेगी। इसके अतिरिक्त अरुणाचल प्रदेश के निकट करीब सभी गाँवों को आपस मे एक - दूसरे से जोड़ने के लिए सड़कों का निर्माण की सौगात भी भेट करेंगे। जिसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा करीब 2500 करोड़ सहित 4800 करोड़ तक का बजट रखा गया है। जिसको केंद्र की  वीवीपी परियोजना के नाम से इस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार द्वारा हरि झंडी दे दी गई है।
  
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अरुणाचल दौरे, जंहा करेंगे आईटीबीपी जवानो से मुलाकात
byAYT NEWS
-
0